Unknown

माइकल जैक्सन के बारे में 21 रोचक तथ्य : Michael Jackson Facts in Hindi..

Michael Jackson(माइकल जैक्सन) दुनिया से विदा हो चुके हैं पर लोगों के दिलों से नहीं। आज भी वह बिकते हैं। उनकी सालाना कमाई 16 करोड़ डॉलर यानी 9.8 अरब रुपये हैं. पाॅप और स्टाइल के किंग थे माइकल जैक्सन, साबित करते हैं 21 रोचक तथ्य.

MICHAEL JACKSON FACTS IN HINDI
माइकल जैक्सन के बारे में रोचक तथ्य

1. Michael Jackson ने Pop Music को एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया.
2. माइकल जैक्सन को अब तक के सबसे ज़्यादा अवार्डस मिले हैं. इतना ही नहीं उनके नाम पर 23 Guinness world records भी हैं.
3. जैक्सन बहुत ज़ोरो से हँसते थे. यदि वह एक बार हँसना शरू कर दे तो उन्हें रोकना मुश्किल जो जाता था.
4. जैक्सन को God में बहुत विश्वास था, वह हर शो से पहले प्रार्थना भी करते थे और हर अवार्ड मिलने के बाद “Winning Speech” में God का शुक्रिया अदा करते थे.
5. Michael Jackson को सर्जरी कराने की लत लग गई थी.
6. 1980 में Michael Jackson के एक बॉडीगार्ड का नाम “MR.T” था. जो एक रात के लिए करीब $3000 डॉलर लेते थे.
7. जैक्सन का पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर “Pinocchio” था.
8. माइकल जैक्सन सेक्स के लिए कोडवर्ड का इस्तेमाल करते थे.
9. माइकल अपनी ज़िन्दगी बढ़ाने के लिए “Hyperbaric Oxygen Chamber” में सोये थे.10. Michael Jackson का “Thriller” अब तक का सबसे ज़्यादा बिकने वाला album हैं. इसकी 42.4 million से भी ज़्यादा copies बिक चुकी हैं.
11. जैक्सन को “Alpha-1 antitrypsin deficiency” नामक एक दुर्लभ बिमारी थी. यह बिमारी उन्हें विरासत में मिली थी.
12. जैक्सन एक बार तब सुर्ख़ियो में आए, जब उन्होंने अपने ही दूसरे बेटे को 2002 में बालकनी से बाहर लटका दिया.
13. उन्हें “Lady Diana” की तरह “Stylish” लडकियां बहुत पसंद थी.
14. जैक्सन पर एक लाइब्रेरी का $1 million डॉलर का किराया बाकी था. जबकि उनके पास इससे सैंकड़ो गुना ज़्यादा संपत्ति थी.
15. माइकल जैक्सन ने anti-gravity boot बनवाए थे. इन्हें पहनने के बाद वो live performance में भी बहुत आगे तक झुक सकते थे.
16. Michael Jackson ने 11 सितम्बर 2001 को “World Trade Centre” में एक मीटिंग रखी थी। मगर उसे किसी कारण से रद्द करना पड़ा था। आपको बता दे की 11/9/2001 को “World Trade Centre” पर आतंकवादी हमला हुआ था.
17. माइकल जैक्सन की मृत्यु के बाद उनकी तिजोरी में सैंकड़ो “Unreleased songs“(अप्रकाशित गाने) मिले थे. इनमें से केवल 10 गानो के लिए सोनी ने 250$ million डाॅलर advance दिए थे.
18. Michael Jackson सबसे ज़्यादा कमाने वाले मृतक कलाकार हैं.
19. अंतिम दिनो में माइकल जैक्सन बड़े ही बेशर्म हो गए थे, वो फर्श पर ही पेशाब कर देते थे.
20. माइकल जैक्सन की अंतिम यात्रा को 2.5 अरब लोगो ने लाइव देखा था। यह अब तक की सबसे ज़्यादा देखे जाने वाली लाइव ब्रॉडकास्ट हैं.
21. माइकल जैक्सन की मृत्यु के दिन यानी 25 जून 2009 को 3:15 PM पर, Wikipedia,Twitter और AOL’s instant messenger यह सभी क्रैश हो गए थे.

Unknown

About Unknown -

Hello Friends I'm REmo KD mai hi is website ka admin hu ye website ak rochak facts par aadharit website hai is website par aapko bahut hi intresting facts padhne ko milega so engoy now......

Subscribe to this Blog via Email :